Sufi Quotes of Khwaja Naqibullah
ज़िंदगी पूरी तरह से इबादत है। खाते-पीते, बैठते-चलते यानी ज़िंदगी के हर काम में ख़ुदा को याद रखो।
ज़िंदगी पूरी तरह से इबादत है। खाते-पीते, बैठते-चलते यानी ज़िंदगी के हर काम में ख़ुदा को याद रखो।
अपना बोझ मुरीदों या दूसरों पर मत डालो। चाहे काम कम हो या ज़्यादा, ख़ुद मेहनत करो और लोगों की ख़िदमत करो, इसी में महानता है।