Sufi Quotes of Shah Fazl-e-Rahman Ganj Moradabadi

किसी सच्चे निस्बत वाले पीर से मुरीद होना नजात का कारण बनता है। क़यामत के दिन जब उस पीर पर ख़ुदा की इनायत होगी, तो उसकी रूहानी रोशनी का असर उसके मुरीदों तक भी पहुँचेगा और वे सभी उसके साथ जन्नत में प्रवेश करेंगे।
