जितना लोगों से मेल-जोल कम करोगे और पीर का तसव्वुर रखोगे, उतनी ही घबराहट कम होगी और बदले में सब बेहतर होगा।
Share this
अगर बंदा बनना चाहते हो, तो ज़िक्र करो। अगर ख़ुदा जैसा बनना चाहते हो, तो फ़िक्र करो।
Share this
काम को पूरा करने में कभी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। जितना हो सके उतना काम करते रहना चाहिए, क्योंकि काम करने से ही काम निकलता है। और यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि काम करने पर भी कोई नतीजा क्यों नहीं मिला।
Share this
जब तक इंसान अपने मैं को मिटा नहीं देता, वह कभी भी ख़ुदा तक नहीं पहुँच सकता।
Share this
शरीअत की मिसाल दूध जैसी है और तरीक़त की मिसाल दही जैसी, मआरिफ़त की मिसाल मक्खन जैसी और हक़ीक़त की मिसाल शुद्ध घी जैसी है।