Sufinama
Sheikh Badiuddin Madar's Photo'

Sheikh Badiuddin Madar

Kanpur, India

Sufi Quotes of Sheikh Badiuddin Madar

इंसान पर ख़ुदा की ज़ात का साया है और काबे पर ख़ुदा की सिफ़ात का।

ख़ुदा की ज़ात और सिफ़ात के हिसाब से अपनी आदतें बनानी चाहिए।

सच्चा साधक वो है, जो चाहे कि आसमान पर चला जाऊँ।

दिल की हिफ़ाज़त करो।

याद रखो! खाना-पीना, सोना, मोटापा, ग़ुस्सा करना ये जानवरों की आदतें हैं और धोखा देना, फ़साद करना ये शैतानी आदतें हैं। अगर तुम इन आदतों के ग़ुलाम बनोगे, तो ख़ुदा की पहचान नहीं कर सकोगे। तुम्हें चाहिए कि इन बुरी आदतों से बाहर निकलकर फ़रिश्तों के गुण अपनाओ।

एकत्व- बिंदु से अधिक नहीं है।

Recitation

Jashn-e-Rekhta | 8-9-10 December 2023 - Major Dhyan Chand National Stadium, Near India Gate - New Delhi

GET YOUR PASS
Speak Now