फ़क़ीरी का रास्ता, हलाल और मेहनत की कमाई पर बहुत ज़ोर देता है।
Share this
इंसान को बाहरी नुक़सान से ज़्यादा असर नहीं पड़ता, उस की सबसे बड़ी दौलत दिल का सुकून और शांति है।
Share this
जिस ने ख़ुद को जाना, उस ने ही अपने रब को जाना।
Share this
मन भटक रहा है। किस के कहने से सो रहा है? यह ज़िंदगी कुछ दिनों की है और तू अपने दिमाग़ को सुस्त करके सो रहा है? सोच-समझ कर काम ले और ज़िंदगी का मक़सद समझने की कोशिश कर।