इंसान को चाहिए कि वह अपनी भलाई और फ़ायदे को दूसरों की भलाई के मुक़ाबले में ज़्यादा अहमियत न दे।
Share this
मुश्किलों का समाधान ईश्वर से डरने और सही रास्ते पर चलने में है।
Share this
ज़िंदगी का मक़सद ख़ुदा की इबादत है, यही दुनिया की कमाई है।
Share this
दुनिया-दार लोग कम हिम्मत वाले, नासमझ और ग़ाफ़िल होते हैं। उनकी ज़िंदगी दौलत, पैसा, शोहरत में ही उलझी होती है, जबकि फ़क़ीर लोग ख़ुदा के दीदार की तलाश में उलझे और बेचैन रहते हैं।
Share this
सूफ़ी वह नहीं, जो चिल्ला खींचे, अकेले में इबादत करे, बल्कि वह है, जो ख़ुद को मिटा दे।